उत्तराखण्डकुमाऊं,

जीजीआईसी दौलिया में उमंग पत्रिका का विमोचन

लालकुआं न्यूज़–  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया मे उमंग पत्रिका का विमोचन मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने किया। प्रधानाचार्या डॉ भारती नारायण भट्ट के अथक प्रसासों से उमंग पत्रिका की रूपरेखा तैयार की गई। पत्रिका मे विद्यालय की शिक्षिकाये व छात्राओं द्वारा लेख, अपने विचार, कहानी, कविताएं, विद्यालय की उपलब्धिया, विद्वान अधिकारियो का आशीष वचन,अध्यापिकाओं के नवाचार आदि समाहित किये गए है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- 22 जुलाई से शुरू होने वाली कावड़ मेले को लेकर पुलिस ने किया QR Code जारी, क्यूआर कोड स्‍कैन कर शिवभक्तों को मिलेगी रूट व पार्किंग की पूरी जानकारी

 

वही कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना से की गई। परिषदीय परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीना मेहरा द्वारा किया गया इस दौरान ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी, पीटीए अध्यक्ष सोनी पंत,प्रवक्ता कल्पना जोशी व विद्यालय की सभी अध्यापिकाएं, छात्राएं, कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राज्य में सीधी भर्ती से भरे जायेंगे प्रधानाचार्यों के 692 पद, शासन ने राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा अधियाचन