देहरादून- गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर अफसर जुटे, मांगे सात IPS, इतने इंस्पेक्टर रहेंगे तैनात
![](https://ukbulletin.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250211_135434.jpg)
नेशनल गेम्स के समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश मुख्यालय से सात आईपीएस अधिकारियों की मांग की गई है। साथ ही पूरे कार्यक्रम को लेकर दो हजार सुरक्षा कर्मियों की जरूरत बताई गई है। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के अंदर व बाहर विभिन्न जगहों पर सुरक्षा और यातायात सुचारू रखने के लिए खासा इंतजाम करना होगा। इसी के चलते सात आईपीएस अधिकारियों के अलावा 14 अपर पुलिस अधीक्षक भी मांगे गए हैं। इसके अलावा 30 से 35 डिप्टी एसपी की तैनाती की जानी है। वहीं 70 से 75 इंस्पेक्टर और 250 उप निरीक्षक सुरक्षा के लिए लगाए जाने हैं। वहीं 700 से 800 की संख्या में एएसआई, हेड कांस्टेबल और सिपाही मांगे गए हैं। इनके साथ 500 से ज्यादा होमगार्ड और पीआरडी जवान भी लगाए जाएंगे। पीएसी की तीन से चार कंपनी और सीएपीएफ की तीन कंपनी की डिमांड की गई है।
बीते शुक्रवार को फुटबाल के फाइनल मैच में उत्तराखंड टीम को खेलते देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। अंदर स्टेडियम में खड़े होने की जगह तक नहीं बची थी। वहीं बाहर भीड़ काे संभालने में पुलिसकर्मियों का पसीना छूट गया था। भगदड़ की आशंका से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए थे। घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए इस बार तैयारियों को और सुदृढ़ किया जा रहा है।
समापन समारोह को लेकर सुरक्षा चुस्त रखी जाएगी। बाहर से फोर्स की डिमांड की जा चुकी है। प्रवेश व निकास के गेट पर सुरक्षा पुख्ता होगी। स्टेडियम के चारों तरफ सुरक्षा घेरा भी रहेगा। हेलिपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आमजन की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पीएसी और सीएपीएफ के जवान भी तैनात रहेंगे। -प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी
शाह को स्टेडियम पहुंचाने के लिए बनाया जा रहा विशेष रास्ता
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रवेश कराने के लिए प्रशासन ने नया रास्ता इजाद कर दिया है। इसके लिए हेलिपैड और स्टेडियम के बीच से दीवार को तोड़ दिया गया है। अब गृहमंत्री हेलिपैड से सीधे स्टेडियम पहुंचेंगे। ऐसा गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर किया गया है।
38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन 14 फरवरी को गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है। गृहमंत्री शाह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए दो गेट हैं। एक गेट से दर्शकों का प्रवेश कराने की तैयारी, जबकि दूसरे से वीआईपी और वीवीआईपी को। ऐसे में इन दोनों में से किसी भी गेट से गृहमंत्री को स्टेडियम में प्रवेश कराना सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित नहीं माना गया। सूत्र के मुताबिक इसे देखते हुए प्रशासन ने सोमवार को हेलिपैड और स्टेडियम के बीच दीवार तोड़ने के बाद अब वहां रैंप बनाया जा रहा है। इस नए रास्ते से ही गृहमंत्री को स्टेडियम में प्रवेश कराया जाएगा।
![](https://ukbulletin.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0207.jpg)