देहरादून में “स्पीड ब्रेकर” ही करा रहा हादसे, हैरान करने वाला वीडियो
देहरादून न्यूज़- सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने का काम करते हैं। मगर आज हम आपको एक ऐसे खतरनाक स्पीड ब्रेकर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
यह स्पीड ब्रेकर काफी जानलेवा बताया जा रहा है, जहां 15 मिनट के भीतर लगातार 7 एक्सीडेंट देखने को मिले हैं।
यह मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का है। देहरादून की सड़क पर बने इस स्पीड ब्रेकर ने कई लोगों की जान को सकते में डाल दिया है। बाइक से लेकर स्कूटी और कार से गुजरने वाले लोग भी स्पीड ब्रेकर पर पहुंच कर सदमें में आ जाते हैं।
सड़क पर बने इस स्पीड ब्रेकर को मार्क नहीं किया गया है। ऐसे में लोग फुल स्पीड में यहां पहुंचते हैं, ब्रेकर से टकराते हैं, कभी गिर जाते हैं, तो कभी गिरते-गिरते बचते हैं। इस स्पीड ब्रेकर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यह खतरनाक स्पीड ब्रेकर खासकर दो पहिया वाहनों के लिए मुसीबत बन गया है। देहरादून की स्मार्ट सिटी में क्लॉक टावर के पास यह ब्रेकर बनाया गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो जब से यह ब्रेकर बना है, यहां रोज कोई न कोई एक्सीडेंट जरूर होता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीती रत यहां 15 मिनट के अंदर 7 एक्सीडेंट देखने को मिले। इस हादसे में एक बच्चा भी घायल हो गया है।
इस स्पीड ब्रेकर की चर्च सियासी गलियारों में भी हो रही है। कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता गरिमा मेहरा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए यह मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार ने स्पीड ब्रेकर और जेब्रा क्रॉसिंग बनाने की पहल की थी। हालांकि कुछ जगहों पर पहाड़ जैसे स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं, जो काफी खतरनाक हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्पीड ब्रेकर से गुजरने वाला एक स्कूटर अचानक से पलटा और सड़क पर घसीटते हुए काफी दूर चला गया। स्पीड ब्रेकर से गुजरने वाली कई कारों का बैलेंस भी बिगड़ता दिखाई दे रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इसकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने कमेंट किया कि रात के अंधेरे में इतना ऊंचा ब्रेकर कैसे दिखेगा? दूसरे यूजर ने लिखा कि इस ब्रेकर को लाल, सफेद या पीले रंग से पेंट कर देना चाहिए।