उत्तराखण्डगढ़वाल,

रुड़की- यहाँ महिला पहुंची कोतवाली, सिपाही पर परेशान करने के लगाये आरोप, जाने पूरा मामला।

रुड़की न्यूज़– यहाँ महिला ने कोतवाली पहुंच कर कहा साहब! सिपाही मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा। मुझे उससे छुटकारा दिलाओ। एक महिला ने कोतवाली पहुंचकर बाहरी जनपद में तैनात एक सिपाही पर घर में घुसकर परेशान करने के आरोप लगाये है। वही पुलिस ने सिपाही को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई है।

जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव निवासी एक महिला की मुलाकात काफी समय पहले रुड़की क्षेत्र निवासी पुलिस में तैनात एक सिपाही से हुई थी। सिपाही इस समय पौड़ी जिले में तैनात है। दोनों आपस में फोन पर बाते करने लगे, जिससे उनके बीच नजदीकी बढ़ गई। इसी बीच इनके बीच प्रेम संबंध बन गये। कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। वही महिला ने सिपाही की शिकायत सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - मुख्य सचिव के सख्त निर्देश, किसी भी बच्चे को स्कूल में दाखिला से मना करने पर प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ होगी कड़ी से कड़ी कार्यवाही

कोतवाली में उस दौरान पुलिस ने सिपाही और महिला से मामले की जानकारी ली थी। बाद में दोनों ने संबंध समाप्त करने का फैसला करते हुए सुलह कर ली थी। महिला ने आरोप लगाया कि रिश्ता समाप्त होने के बावजूद बुधवार को सिपाही जबरदस्ती उसके घर में दाखिल हो गया और उसे परेशान करने लगा। सिपाही फिर से रिश्ता रखने के लिए दबाव बनाने लगा। जब उसने विरोध किया तो धमकी देने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ बारिश आंधी तूफान से हुआ भारी नुकसान, जगह-जगह आयोजित रामलीलाओं के टेंट हवा में उड़े

महिला की शिकायत पर पुलिस ने सिपाही को कोतवाली बुला दिया। पुलिस ने सिपाही को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान ने बताया कि महिला को परेशान नहीं करने की हिदायत दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए तिथियां एवं शुल्क किया निर्धारित।