उत्तराखण्डगढ़वाल,

रुड़की- यहाँ बाइक सवार कांवड़ियों को डम्पर ने कुचला, दो की मौत, एक गम्भीर, आक्रोशित कावड़ियों ने कार में लगाई आग, पढ़े पुरी खबर।

रुड़की न्यूज़- हरिद्वार जिले के रुड़की मंगलौर बाईपास मार्ग पर टोडा खटका के पास एक अनियंत्रित डम्पर ने बाइक से जा रहे कांवड़ यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही इस हादसे से आक्रोशित कांवड़ यात्रियों ने कार को आग लगा दी। पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद ही मामला शांत हो सका।

पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह बाइक से कांवड़ यात्री जल लेकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जैसे ही कांवड़ियें टोडा खटका के गांव के पास पहुंचे, तो पीछे से आ रहा एक डम्पर ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में तीन कांवड़ यात्री बुरी तरह से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां 10 हजार की रिश्वत लेते अमीन और उसका अनुसेवक को विजलेंस की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

हादसे के बाद आरोपी डम्पर चालक वहां से वाहन समेत फरार हो गया। हादसे से आक्रोशित कांवड़ यात्रियों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान मौके पर जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ा। दमकल की टीम ने किसी तरह से कार में लगी आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(दीजिए बधाई) हल्दूचौड़ की अंशु ने सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, अपनी प्रतिद्वंदी बुलंदशहर की माही को 4-1 से हराया

वही आनन-फानन में सभी घायलों को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। वही सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने मनोज उम्र 26 वर्ष पुत्र मेवाराम निवासी धौलपुर कामबेपुरा थाना धौलपुर राजस्थान व अनिल कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र शांति नंदन निवासी हार हाथी थाना नगला सिंधी टूडला फिरोजाबाद उ.प्र. को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- MI-17 से छिटककर केदारनाथ की पहाड़ियों में समाया क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलीकॉप्‍टर, देखे वीडियो

वहीं घायल प्रदीप पुत्र बंशीलाल निवासी यात्रा बिहारी कनागल थाना एडामोला आगरा की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही पुलिस फरार डम्‍पर चालक की तलाश कर रही है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।