उत्तराखण्डकुमाऊं,

एमबीपीजी कॉलेज सहित जिले के महाविद्यालयों में आज छात्रसंघ चुनाव, 13,978 मतदाता करेंगे 58 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

कुमाऊं में सबसे अधिक छात्रसंख्या वाले एमबीपीजी कॉलेज सहित जिले भर के महाविद्यालयों में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव होने जा रहा है। कुल 13,978 मतदाता सात पदों के लिए चुनावी मैदान में उतरे 58 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने 16 मतदान बूथ बनाए हैं, जिनमें आठ बूथ छात्राओं और आठ बूथ छात्रों के लिए निर्धारित किए गए हैं। मतदान सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।

 

 

चुनाव प्रभारी डॉ. संजय खत्री ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए करीब 300 शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी और 200 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गेट नंबर एक को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। छात्रों का प्रवेश गेट नंबर दो और छात्राओं का प्रवेश गेट नंबर तीन से कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में फौजी के घर में लगी आग, लाखों का सामान स्वाहा

 

 

मतगणना व्यवस्था

एमबीपीजी कॉलेज में मतगणना 16 राउंड में होगी। इसके लिए कॉलेज परिसर में सात टेबल लगाई गई हैं।

चार टेबल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विवि प्रतिनिधि और कोषाध्यक्ष के लिए

तीन टेबल कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय प्रतिनिधियों के मतों की गिनती के लिए

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट की बैठक आज, नई MSME नीति सहित कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा।

 

मुख्य पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व विवि प्रतिनिधि) के लिए सफेद रंग के बैलेट पेपर होंगे। जबकि तीनों संकाय प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर जारी किए जाएंगे।

 

फर्जी वोटर रोकने के लिए दो लेयर की चेकिंग

फर्जी वोटिंग रोकने के लिए प्रशासन ने दोहरी चेकिंग व्यवस्था लागू की है। सुबह 9 बजे से पहले गेट नंबर दो और तीन पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य छात्रों के आईडी कार्ड और चेहरे का मिलान करेंगे। इसके बाद बूथों पर भी मतदाता सूची में लगी रंगीन फोटो से पहचान सुनिश्चित की जाएगी। आईडी कार्ड में किसी तरह का संदेह होने पर सूची से वास्तविक छात्र की पहचान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चुनाव ड्यूटी में लगी निजी स्कूलों की बसें, हल्द्वानी के समस्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कल रहेगी छुट्टी, आदेश जारी

 

एमबीपीजी कॉलेज में प्रत्याशियों की सूची

अध्यक्ष पद : कमल बोरा (एनएसयूआई), अभिषेक गोस्वामी (एबीवीपी), मोहम्मद अरशद (निर्दल)

उपाध्यक्ष पद : मनीष चंद्र (निर्दल), वंशदेव (निर्दल)

कोषाध्यक्ष पद : प्रियंका दानू (निर्दल), प्रिया दानू (निर्दल), यशवर्धन चिलवाल (निर्दल)

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि : मयंक मेहता (निर्दल), रक्षित सिंह बिष्ट (निर्दल)

संकाय प्रतिनिधि : कला – 30 प्रत्याशी, विज्ञान – 11 प्रत्याशी, वाणिज्य – 3 प्रत्याशी