उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

बड़ी खबर (उत्तराखंड) प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल की बालिकाओं को मिल सकती है फीस में छूट पढ़ें पूरी खबर

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड के सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ रही बालिकाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बालिकाओं को मिल सकती है फीस में छूट। जी हां, दरअसल राज्य महिला आयोग की ओर से तैयार की गई महिला नीति के ड्राफ्ट के तहत प्रदेश की बालिकाओं को सरकारी और निजी स्कूल की फीस में छूट मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पिथौरागढ़ क्षेत्र में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 रही।

इसके लिए आयोग की ओर से बनाई जा रही महिला नीति में की गई है इस प्रस्ताव की सिफारिश। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के अनुसार राज्य में बालिकाओं और महिलाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए उन सभी बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए, जो उनको शिक्षा से जोड़ती हैं। प्राथमिक विद्यालयों में बालिकाओं का नामांकन होता है, लेकिन माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में उनकी संख्या कम होती जा रही है। उत्तराखंड में 52.3 प्रतिशत पुरुषों की तुलना में मात्र 39 प्रतिशत महिलाएं माध्यमिक या उससे ऊपर शिक्षित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ युवती के साथ युवकों ने करी सरेआम छेड़छाड़, जबरन बाइक पर बैठाने की करी कोशिश, पुलिस ने किया अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

साथ ही उनका कहना है कि सभी विद्यालयों में बालिकाओं के लिए प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक की पाठ्य पुस्तकें एवं ड्रेस मुफ्त दी जाएं। स्कूल तक आने एवं वापस घर जाने के लिए किराये में भी छूट दी जानी चाहिए। आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन के लिए भी कुछ आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जल्द ही महिला नीति का ड्राफ्ट सीएम को सौंपा जाएगा।