उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ ई-रिक्शा चालक की निर्मम हत्या, बुरी तरह से कुचला हुआ था सिर, तेजाब भी डाला, काली पन्नी में बंधी मिली लाश

रुड़की न्यूज़- हरिद्वार जिले के रुड़की में एक ई-रिक्शा चालक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। रविवार को युवक का शव रसूलपुर फोरलेन के किनारे एक काली पन्नी में बंधा मिला। युवक का सिर पत्थर से कुचला हुआ है साथ ही उसके गले में बेल्ट बंधी मिली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखं (दुखद खबर) यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी मोटर साइकिल, हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक मुन्ना ई रिक्शा चलाता था। वह गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव का रहने वाला था। वह शुक्रवार दोपहर से लापता था। किसी ने पुलिस को सूचना दी कि पन्नी में बंधा एक शव रसूलपुर फोरलेन के किनारे पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- गौला खनन में लगे अनफिट और 2010 से पूर्व के वाहन के पंजीकरण होंगे निरस्त
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक का शव काली पन्नी से लिपटा हुआ था। सिर को भारी पत्थर से कुचला हुआ था। वहीं, पहचान मिटाने के लिए शरीर पर तेजाब भी डाला हुआ था।