उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड में भारी बारिश का असर: अब इस जिले में 12 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद

पौड़ी गढ़वाल न्यूज़– भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 11 अगस्त 2025 को जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनज़र पौड़ी गढ़वाल जिले में 12 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर गर्जन, आकाशीय बिजली और भारी वर्षा की संभावना है, जिससे नदियों, नालों और गधेरों में जल प्रवाह तेज़ हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पता पूछने को लेकर हुआ विवाद, तो युवक ने मारी स्थानीय युवक के पैर में गोली, हरियाणा का वकील सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्वाति एस भदौरिया ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। आदेश के तहत जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 अगस्त 2025, मंगलवार को एक दिवसीय अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नाबालिग को स्कूटी चलाना पड़ा भारी, लगा 25 हजार का जुर्माना, 1 साल के लिए आरसी हुई रद्द, पढ़े पूरी खबर।

 

 

प्रशासन ने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए अनावश्यक रूप से नदियों-नालों के किनारे जाने से बचें और सतर्क रहें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के इन चार गांवों को मिला सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटन ग्राम पुरस्‍कार, नई दिल्ली में प्रधान हुए सम्मानित