उत्तराखंड- ऑपरेशन कालनेमि का असर: देहरादून में साधु वेश में घूम रहे 25 फर्जी बाबा गिरफ्तार, एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल

देहरादून न्यूज- मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेशभर में चल रहे ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साधु वेश में घूम रहे 25 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है, जिसे सहसपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया विदेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहा था। उसकी पहचान रुकन रकम उर्फ शाह आलम के रूप में हुई है। उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं बाकी 24 लोगों को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें हिदायत देकर जमानत पर रिहा कर दिया गया।
चेकिंग के दौरान इन सभी लोगों को शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों को भविष्य बताने, गृह कलेश से मुक्ति दिलाने और ज्योतिषीय उपाय सुझाते हुए पकड़ा गया। अधिकतर आरोपी भगवा चोले में थे, लेकिन जब उनसे वैध पहचान या दस्तावेज मांगे गए, तो वे प्रस्तुत नहीं कर सके।
इन राज्यों से हैं गिरफ्तार बाबा: गिरफ्तार व्यक्तियों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, असम सहित कई राज्यों के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने सभी के पहचान पत्रों की जांच शुरू कर दी है और संदिग्ध गतिविधियों के चलते आईबी और एलआईयू की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।
👉 गिरफ्तार लोगों में प्रमुख नाम:
प्रदीप (सहारनपुर), अनिल गिरी (ऊना, हिमाचल), मंगल सिंह (देहरादून), कोमल कुमार व अश्वनी (हाथरस), रामकृष्ण (हरियाणा), मदन सिंह (चंपावत), शिनभु (राजस्थान), अर्जुन दास (असम) समेत कई अन्य।
एसएसपी ने बताया कि इस अभियान को आगे और सख्ती से चलाया जाएगा। जिलों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वे साधु वेश में घूम रहे सभी लोगों का सत्यापन करें और फर्जी बाबाओं पर तुरंत कार्रवाई करें।
