उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमहल्द्वानी

लालकुआ वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही बिन्दुखत्ता समीप देर रात्रि खनन सामग्री भरते पकड़े 2 टेक्टर ट्रॉली… पड़े पूरी खबर

लालकुआं न्यूज़– लालकुआं प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी, उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में दिनांक 11.4.2023 को मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना के क्रम में वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी एवं वन सुरक्षा दल प्रभारी प्रमोद सिंह बिष्ट, द्वारा संयुक्त रूप से आवश्यक टीम के साथ गौला नदी आरक्षित वन क्षेत्र में समय लगभग 09:30 pm पर छापेमारी की गई। तभी रात्रि समय लगभग 10:00 pm पर बिन्दुखत्ता क्षेत्र देवी मंदिर से आगे गौला नदी आरक्षित वन क्षेत्र में 02 ट्रैक्टर ट्रालियों में टार्च की रोशनी में कुछ व्यक्तियों को उपखनिज भरते देखा गया। टीम को देख सभी व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये मौके से ट्रैक्टर संख्या UK06 CB 6242, गौला रजिस्ट्रेशन LS 7533 व टाली नम्बर UK06 CA 6819 में आरबीएम लगभग 15 कुंटल व ट्रैक्टर संख्या UK06 CB 6047, गौला रजिस्ट्रेशन LS no. अस्पष्ट टाली नं UK 06 CA 6818 में आरबीएम लगभग 25 कुंटल लदा पाया गया। वाहन उक्त के चालक स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 26-(1)छ, 41व 42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया है। वाहन उक्त को संयुक्त टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर गौला रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया। टीम में प्रमोद सिंह बिष्ट, प्रभारी वन सुरक्षा दल, उपराजिक पंकज शर्मा, डिकर राम, नैन सिंह नेगी, दीप चन्द्र आर्य, शंकर दत्त पनेरू, निर्मल रावत , हेम चन्द्र जोशी, राजेन्द्र पालीवाल, देवेंद्र मेहरा, भुवन चन्द्र तिवारी, नीरज रावत, ललित बिष्ट, प्रशांत कुमार , कु0 नीतू, कु0 वर्षा, वन आरक्षी, एवं हयात सिंह, चंदन सिंह, दीपक बरोलिया वाहन चालक मौजूद थे। उक्त दोनों वाहनों को गौला नदी से रेंज परिसर लाने में डौली रेंज के स्टाफ द्वारा भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।