Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

ट्रेन और इंजन के बीच में पिसा रेलकर्मी, मदद करने की बजाए मौत का तमाशा देखते रहे लोग, Video देख हिल जाएंगे आप

भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, इसकी सबसे पहली वजह है सस्ता टिकट और दूसरा ट्रेन का आरामदायक सफर। बीते कुछ दिनों से देश में लगातार ट्रेन हादसों हो रहे हैं। कभी तो ट्रेन के डब्बे पटरी से उतर जाते हैं, तो कभी जानबूझकर ट्रेन पलटाने की साजिश रची जाती है।

इस बीच, बिहार के बेगूसराय जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बरौनी जंक्शन पर ट्रेन के पार्सल वैन और इंजन के बीच दबकर एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। यह हादसा ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदलते समय हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में कांग्रेसियों ने निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा

हादसे में मृतक की पहचान शंटिंग मैन अमर कुमार राउत उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, इंजन को बदलने के लिए अमर इंजन और बोगी के बीच घुसकर काम कर रहे थे। वो कपलिंग को खोल ही रहे थे कि इंजन पीछे करने के दौरान वह दब गए, इससे मौके पर ही रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने कर्मचारी को ऐसी हालत में देख शोर किया, तो ड्राइवर इंजन को आगे करने के बजाय भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  Union Budget 2025: इस बार के आम बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा? देखें पूरी लिस्ट

जानकारी के अनुसार, 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर रुकी थी। ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जा रहा था और इस काम की जिम्मेदारी अमर कुमार को मिली थी। वह इंजन और बोगी के बीच घुसकर काम कर रहे थे, वह कपलिंग को खोल ही रहे थे कि तभी वह दब गए। जिससे अमर कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी नौकरी- यहाँ फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर निकली भर्ती, इतनी होगी सैलरी

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और बरौनी रेलवे कॉलोनी में रह रहे मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इंजन और बोगी के बीच में दबे अमर कुमार के शव को 2 घंटे के बाद निकाल लिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम द्वारा घटना की जांच का आदेश दिया गया है।