उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमनैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हाय रे लालकुआं वन विभाग की टीम ने पकड़ा तो ड्राइवर स्टेरिंग लॉक कर भागा…. पड़े आगे क्या हुआ…

लालकुआं न्यूज़- अवैध खनन की तस्करी जारी है यहां प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के निर्देशानुसार दिनांक 25-4-2023 को रात्रि समय लगभग 8:10 बजे पर गश्त के दौरान किच्छा सितारगंज हाईवे पर किच्छा बाईपास के समीप ट्रक संख्या UP 25 ET 8039 को बिना वैद्य प्रपत्र के अवैध रूप से रेता ( उप खनिज) का ढुलान करते हुए पकड़ा। पकड़े गए ट्रक का ड्राइवर मौके से गाड़ी का स्टेरिंग एवम् गाड़ी लॉक कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  राहत भरी खबर- झुलसाती गर्मी से दो दिन बाद मिल सकता है कुछ सुकून, होगी बारिश, उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

निजी संसाधनों से स्टेरिंग एवम् गाड़ी अनलॉक कर ट्रक खींचकर सुरक्षित डॉली के रेंज वन परिसर लालकुआं में खड़ा कर दिया गया है है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है ।