उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया हाईवे के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण, 6 माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।

लालकुआं न्यूज़- केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शनिवार को रूद्रपुर-काठगोदाम नेशनल हाईवे 87 मार्ग के लालकुआं डिपो संख्या 4 के समीप संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय मंत्री भट्ट ने बताया कि रूद्रपुर-काठगोदाम नेशनल हाईवे 87 मार्ग का निर्माण पूर्व में सदभावना इंजीनियरिंग लिमिटेड कम्पनी को दिया गया था। कम्पनी द्वारा सससम कार्य पूर्ण नही करने पर अब गाबर कंस्ट्रक्शन कम्पनी को कार्य सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रोजगार मेले में शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने एलटी में चयनितों को नियुक्ति पत्र बांटे

उन्होंने कहा रूद्रपुर-काठगोदाम नेशनल हाईवे 87 मार्ग का कार्य प्रारम्भ हो गया है, जो दिसम्बर 2023 तक पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने एनएच के अधिकारियों के साथ ही कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि कार्य समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा सडक बनाने के जो पैरामीटर बनाये गये है उसके अनुरूप ही सडक का निर्माण हो, कोताही होने पर एनएच के अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा सडक निर्माण पूर्ण होने पर दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी, वही आमजनता के साथ ही देश व विदेश से उत्तराखण्ड में आने वाले पर्यटनों को भी हाईवे बनने से आवागमन में सुगमता मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) हल्द्वानी पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे 01 वारंटी धनंजय गिरी को किया गिरफ्तार


इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, लक्ष्मण खाती, नारायण सिंह बिष्ट, दीपक जोशी, मुकेश बेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमन्त नरूला, भाजपा मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र लोटनी, चौधरी सर्वदमन सिंह, विनोद श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, राजकुमार सेतिया, हरीश नैनवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता, प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, ईओ राहुल सिंह, कार्यदायी संस्था के इंजीनियर जोगेन्दर सिंह, तुषार गुप्ता के साथ ही एनएच के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार- यहाँ छात्रों की तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, एक की मौत, तीन घायल।