Uncategorizedराष्ट्रीयस्वास्थ्य

घर में ये 4 दवाएं होनी चाहिए जरूरी, कभी भी पड़ सकती है जरूरत- नहीं तो बाद में होगा पछतावा

कब किस घर में क्या इमरजेंसी पड़ जाए कोई कुछ कह नहीं सकता है। जब घर में अचानक से इमरजेंसी होती है और आपको पता होता है कि डॉक्टर तक पहुंचने में अभी समय है।

या बहुत जल्दी मेडिकल हेल्प नहीं मिल सकती तब आपको खुद कोई फैसला लेना होता है।

 

ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगर आप सही वक्त पर सही दवा नहीं लेते हैं तो आपकी सेहत को और नुकसान पहुंच सकता है। या यह आपके लिए जान का खतरा भी बन सकता है। इसलिए कई बार घर में छोटे बच्चे भी बीमार हो जाते हैं, उनके लिए भी आपको कुछ दवाएं रखना बहुत जरूरी होता है। हर घर में कुछ दवाएं होनी चाहिए जो आम तौर पर उपयोग की जाती हैं और जिनकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है। यहां ये 4 दवाएं हैं जो हर घर में होनी ही चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी प्रीमियर लीग का आयोजन, रैंपेज ने जीता फाइनल

 

1- पेनकिलर (पैरासिटामोल या एस्पिरिन)

पेनकिलर दर्द और (Painkiller medicine) बुखार को कम करने में मदद करता है। कई बार रात का खाना खाने के बाद तबियत अचानक बिगड़ जाती है। ऐसे में यह जरूरी है कि रात को बाहर भागने से अच्छा है कि आप ये दवाएं ले लें। सुबह तक आपका बुखार कंट्रोल में रहेगा। अगले दिन आप डॉक्टर को दिखा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहां चलती कार में पति ने युवक के हाथ-पैर पकड़े और पत्नी ने गला रेतकर किया अलग, पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

 

2. एंटी-एलर्जिक दवा (एंटीहिस्टामाइन)

एंटी-एलर्जिक दवा एलर्जी के लक्षणों जैसे कि खुजली, छींक, और नाक बहने को कम करने में मदद करती है। नाक बहना सबसे तकलीफदेह काम होता है। अगर एक बार नाक बहना शुरू हो जाए तो यह आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। इसके बाद सिर में दर्द तो होता ही है। ऐसे में ये दवा जरूर रखनी चाहिए।

 

3. एंटी-डायरियल दवा (लोपेरामाइड)

एंटी-डायरियल दवा दस्त को रोकने में मदद करती है। यह दवा तो सबसे अहम है। क्योंकि कई बार आप अकेले हैं और डॉक्टर के पास तक जाने के लायक नहीं तब ये दवा बहुत जरूरी है। ये तुरंत फायदा करते हुए आपके दस्त को रोकती है।

यह भी पढ़ें 👉  खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 दिन में 13 स्टोन क्रशर व प्लांट सीज

 

 

4- बैंड-एड और एंटीसेप्टिक क्रीम

बैंड-एड और एंटीसेप्टिक क्रीम छोटे कट और घावों को ठीक करने में मदद करते हैं। इन दवाओं के अलावा, यह भी महत्वपूर्ण है कि आप अपने घर में एक प्राथमिक चिकित्सा किट रखें जिसमें निम्नलिखित दवाएं शामिल होनी चाहिए। हालांकि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इन दवाओं का उपयोग करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।