उत्तराखण्डकुमाऊं,

देहरादून- नैनीताल जिले में विकास प्राधिकरण का विस्तार, ये इलाके भी आए दायरे में

देहरादून न्यूज़- उत्तराखण्ड शासन ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल के विकास क्षेत्र में आंशिक संशोधन करते हुए 6 नए क्षेत्रों को अधिसूचित कर दिया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया पर लगी रोक भी हटा दी गई है।

 

 

शासन द्वारा अधिसूचना संख्या 2095(2)/V-2/2017-05(आ0)/2017 टी.सी. दिनांक 14.12.2017 में संशोधन कर यह निर्णय लिया गया है। पहले शासनादेश संख्या 626/V-2/21, दिनांक 17.03.2021 के तहत वर्ष 2016 से पूर्व के प्राधिकरणों एवं विनियमित क्षेत्रों को छोड़कर नए सम्मिलित क्षेत्रों में मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया अग्रिम आदेशों तक स्थगित थी। अब राज्यपाल ने अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए इन क्षेत्रों को उक्त रोक से मुक्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंचा हाथी, लोगो मे मची भगदड़, युवक को पटका, देखें वीडियो

 

 

नए सम्मिलित क्षेत्र इस प्रकार हैं —

1. जिला नैनीताल में खुटानी-विनायक-चांफी-धारी-धानाचूली-शहरफाटक एवं धानाचूली-भटेलिया तक मुख्य मोटर मार्ग के दोनों ओर 200 मीटर का क्षेत्र।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मतदान शुरू होने से 24 घंटे पूर्व से बंद रहेंगी शराब की दुकानें

2. हल्द्वानी-रामनगर मुख्य मोटर मार्ग के मध्य स्थित राजस्व ग्राम कालाढूंगी-बैलपड़ाव-छोई का समस्त क्षेत्र।

3. रामनगर-मोहान एवं रामनगर-पीरूमदारा मुख्य मोटर मार्ग का पूरा क्षेत्र।

4. काठगोदाम-हैड़ाखान मुख्य मोटर मार्ग के दोनों ओर 200 मीटर का क्षेत्र।

5. भीमताल से लगे जन्तवाल गांव, बोहराकून एवं जंगलिया गांव का पूरा क्षेत्र।

6. कैंची धाम के 2 किलोमीटर परिधि में आने वाला क्षेत्र, निर्माण कार्यों पर नियंत्रण के उद्देश्य से।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अब बनभूलपुरा के बाद यहाँ चलेगा बुलडोजर, इस वजह से आज रोकी गई कार्रवाई

 

शासन ने स्पष्ट किया है कि यदि ये क्षेत्र पहले से शासनादेश 17 मार्च 2021 के अंतर्गत मानचित्र स्वीकृति स्थगन में शामिल थे, तो अब इन्हें उस परिधि से मुक्त कर दिया गया है।

 

 

इस फैसले से इन क्षेत्रों में निर्माण से जुड़े मानचित्र पास कराने की प्रक्रिया अब फिर से शुरू हो सकेगी, जिससे विकास योजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है।