उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

रामनगर- कॉर्बेट में गस्त कर रहे दल पर बाघ ने किया हमला, घायल बीट वाउचर की अस्पताल में हुई मौत

रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में गश्त कर रहे दल पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में एक बीट वॉचर गंभीर घायल हो गया। साथियों ने फायरिंग कर बाघ को भगाया। काशीपुर के अस्पताल में बीट वॉचर की मौत हो गई।

बिजनौर के धारा गांव निवासी पवन कुमार (32) पुत्र धर्म सिंह कालागढ़ रेंज के सैडिल बांध/पटेरपानी में बाइक से वनकर्मियों के साथ बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे गश्त कर रहा था। कालागढ़ रेंजर नंद किशोर रूबाली ने बताया कि बाइक सुखदेव चला रहा था। बीच में सिताब सिंह और पीछे बीट वॉचर पवन कुमार बैठा था। बाघ ने हमला कर पवन कुमार को अपने जबड़े में जकड़ लिया। हमला होते ही वन कर्मियों की बाइक गिर गई। वनकर्मियों ने पवन को बचाने के लिए शोर मचाया और हवाई फायर झोंके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) बनभूलपुरा हिंसा में पुलिस की जांच अब इस एंगल पर हुई शुरू, इन्हें किया जा रहा है चिन्हित

वही फायरिंग होते ही बाघ बीट वॉचर को छोड़कर भाग गया। रेंजर मौके पर पहुंचे और घायल बीट वॉचर को पहले कालागढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे काशीपुर सरकारी अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रेंजर ने बताया कि बीट वॉचर के शव का कोटद्वार में पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक की दो बेटियां, पत्नी और माता-पिता हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वाहनों की गति पर अब लगेगी लगाम, 35 से ज्यादा स्पीड हुई तो कटेगा चालान, परिवहन विभाग ने बैठक में लिया ये फैसला

बाघ ने बाइक सवार बीट वॉचर पर पीछे से हमला किया। मृतक के परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। घटनास्थल की स्थिति का अध्ययन कर कैमरा ट्रैप लगाने के साथ ही ड्रोन से भी बाघ के मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी। – डॉ. धीरज पांडेय, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली Old Age Pension में बदल गया यह नियम, अब दोगुना फायदा, पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट