Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

साइबर अटैक से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी अधिकारियों को दिया “गुरुमंत्र” बताया सतर्क रहने का तरीका

आजकल साइबर अटैक्स का खतरा काफी तेजी से बढ़ रहा है। भारत में भी हैकर्स ने काफी आतंक मचाया हुआ है। आम लोगों के अलावा हैकर्स सरकारी चीजों पर भी हमला करके वहां से डेटा उड़ा रहे हैं।

साइबर अटैक का खतरा इतनी बड़ी चिंता की बात है कि इस पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता व्यक्त की है।

इसी के चलते पीएम मोदी ने अधिकारियों को साइबर सुरक्षा को लेकर बड़ी और महत्वपूर्ण सलाह दी है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार एक मीटिंग में पीएम ने अधिकारियों से पूछा है कि “क्या काम खत्म होने के बाद वो ये सुनिश्चित करते हैं कि उनका सिस्टम लॉग आउट हुआ है या नहीं, मैं करता हूं… ये साइबर सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है”। सरकार लगाातर साइबर सुरक्षा को लेकर कदम उठा रही है। पीएम मोदी के द्वारा सरकारी अधिकारियों को दी गई इस सलाह को काफी महत्व दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - बेरोजगारों युवाओं के लिए अच्छी खबर, कई संस्थानों में आई भर्तियां

पीएम मोदी ने अधिकारियों से क्या कहा

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में साइबर सुरक्षा के मुद्दे पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर ऑफिस में एक व्यक्ति को ये काम दिया जाए कि वो सबके घर जाने के बाद दफ्तर में सभी का सिस्टम चेक करके ये सुनिश्चित करें कि सभी सिस्टम लॉग आउट हो गए हैं।

पीएम ने कहा कि वो खुद भी इस सलाह का पूरी तरह से पालन करते हैं और जाते समय अपने सिस्टम को लॉग आउट करना नहीं भूलते हैं। उन्होनें बताया कि खुले सिस्टम पर साइबर हमले का खतरा ज्यादा होता है।

यह भी पढ़ें 👉  इंडिया सच में बिगनर्स के लिए नहीं है, वीडियो देखकर तो उड़ जाएंगे आपके होश, देखे वीडियो

इसके अलावा पीएम मोदी ने टेक जाइंट कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ हुई मीटिंग के बारे में बताया। पीएम मोदी ने बताया कि दोनों के बीच साइबर सिक्योरिटी के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी।

पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों के लिए जारी किए निर्देश

अफसरों से मीटिंग करने के बाद पीएम मोदी के आदेश पर कैबिनेट सचिव ने सभी मंत्रालयों को लिखित निर्देश जारी किए हैं, जिसमें अधिकारियों को साइबर सुरक्षा के सभी गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल को इमानदारी से पालन करने के लिए बोला गया है। चेकप्वाइंट रिसर्च फर्म की एक रिपोर्ट की माने तो पिछले 6 महीने में सरकारी संस्थानों में साइबर हमलों में तेजी देखी गई है। 2024 की पहली तिमाही में हर दिन 400 से ज्यादा अटैक किए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज मेष, धनु और मीन राशि वालों को नौकरी में लाभ मिलने के संकेत, जाने बाकी राशि वालो का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल

सरकार के लिए साइबर सिक्योरिटी एक बड़ी चिंता बनी हुई है। इससे पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बताया था कि देशभर में पिछले साल 27 लाख साइबर ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं। गृहमंत्री ने कहा था कि साइबर ठगी के मामले बढ़े नहीं है, अब बढ़ाई गई सतर्कता की वजह से मामले सामने आ रहे हैं।