उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

आज धनतेरस पर जरूर खरीदें नमक का पैकेट, फिर करें उससे ये खास उपाय, होगी मां लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा

आज धनतेरस है और धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, झाड़ू खरीदने के साथ नमक भी जरूर खरीदना चाहिए। जानकारों का कहना है कि नमक खरीदने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि और जीवन खुशहाल बना रहता है।

धनतेरस पर नमक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान-

धनतेरस के दिन नमक का एक पैकेट जरूर खरीदें। नमक आप खुद के पैसों से खरीदें।  किसी से उधार या खर्च लेकर ना खरीदें।  खरीदे हुए नए नमक को ही खाना बनाने के दौरान इस्तेमाल करें।  इससे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। इस नमक को पानी में डालकर पोछा लगाएं, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। दुख-दर्द, दरिद्रता आदि समाप्त होती है। 

यह भी पढ़ें 👉  अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 3 स्टोन क्रशर 2 स्क्रीनिंग प्लांट सीज

धनतेरस पर्व पर नमक के उपाय

1- धनतेरस पर एक नए नमक का पैकेट खरीदें तो उसी का इस्तेमाल घर के भोजन में करें। शिव मंदिर, चांदनी चौक बल्यूटिया के पंडित शेखरानन्द जोशी (शास्त्री) के अनुसार इस उपाय को करने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और धन दौलत में वृद्धि होती है। 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (मौसम अपडेट) उत्तराखंड में अचानक पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, इन जिलों में 3 घंटे होगी झमाझम बरसात

2- अगर घर में क्लेश बढ़ रहा है तो लाए हुए नए नमक में से थोड़ा सा नमक पानी में डालकर इससे पूरे घर में पोछा लगाएं। नमक के पानी से पोछा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दसवीं और बारहवीं पास मिलकर बना रहे थे जीवन रक्षक दवाइयां, पुलिस ने इस तरह ने बिछाया जाल

3- धनतेरस के दिन घर के कोने में एक कांच की कटोरी में नमक डालकर उत्तर, पूर्व दिशा में रख दें। इससे धन-दौलत में कमी नहीं होती है।  आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकती है। 

4- धनतेरस के दिन बच्चे को नमक वाले पानी से स्नान कराएं। इससे बच्चा बुरी नजर से बचा रहेगा, वह स्वस्थ भी रहेगा।