Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

बाइक से ट्रिपलिंग कर रहे युवकों को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, तीनों की हुई दर्दनाक मौत, नही लगाए थे हेलमेट

यूपी के गोंडा देहात कोतवाली क्षेत्र में गोंडा-उतरौला मार्ग पर सोनबरसा मोड़ के पास मंगलवार को ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवको की दर्दनाक मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में तीनों ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा मामले में कुछ ही देर में होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई प्रारंभ

बलरामपुर के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के भड़वाजोत चमरूपुर निवासी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि उनका बेटा आकाश यादव ( 20) इसी गांव के रहने वाले अपने साथी विवेक यादव (20) और गांव के ही अमरेश यादव (20) के साथ मंगलवार सुबह किसी काम से बाइक से गोंडा शहर गया था। शाम तीनों घर लौट रहे थे। 

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज इन राशि वालों को लाभ व भाग्य का साथ मिलेगा, पढ़े आज का राशिफल

वह तीनों कोतवाली देहात क्षेत्र के सोनबरसा मोड़ के पास पहुंचे थे कि तभी धानेपुर की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में तीनों ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आया पहला बयान सामने, 'मरना मंजूर है, डरना नहीं', वही पुलिस से उलझे AAP कार्यकर्ता

कोतवाली देहात के निरीक्षक अपराध शशिकांत यादव ने बताया कि युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। हादसे में सिर में गहरी चोट लगने और अधिक रक्तस्राव होने की वजह से तीनों युवकों की मौत हुई है।