Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

बाइक से ट्रिपलिंग कर रहे युवकों को ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा, तीनों की हुई दर्दनाक मौत, नही लगाए थे हेलमेट

यूपी के गोंडा देहात कोतवाली क्षेत्र में गोंडा-उतरौला मार्ग पर सोनबरसा मोड़ के पास मंगलवार को ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवको की दर्दनाक मौत हो गई। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में तीनों ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी मिल में सामाजिक दायित्व योजना के तहत 163 लोगों ने किया रक्तदान

बलरामपुर के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के भड़वाजोत चमरूपुर निवासी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि उनका बेटा आकाश यादव ( 20) इसी गांव के रहने वाले अपने साथी विवेक यादव (20) और गांव के ही अमरेश यादव (20) के साथ मंगलवार सुबह किसी काम से बाइक से गोंडा शहर गया था। शाम तीनों घर लौट रहे थे। 

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ बीच सड़क पर बॉयफ्रेंड का तांडव, छोटी सी बात पर गर्लफ्रेंड पर थप्पड़ों की बौछार, वीडियो वायरल

वह तीनों कोतवाली देहात क्षेत्र के सोनबरसा मोड़ के पास पहुंचे थे कि तभी धानेपुर की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में तीनों ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देश के अधिक आबादी वाले शहरों में चार साल में डीजल वाहनों पर रोक का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा

कोतवाली देहात के निरीक्षक अपराध शशिकांत यादव ने बताया कि युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। हादसे में सिर में गहरी चोट लगने और अधिक रक्तस्राव होने की वजह से तीनों युवकों की मौत हुई है।