उत्तराखण्डकुमाऊं,

क्रिसमस एवं नव वर्ष 2025 के अवसर पर नगर नैनीताल का यातायात प्लान

आगामी क्रिसमस एवं नव वर्ष 2025 के अवसर पर नगर नैनीताल का यातायात प्लान

 

स्कीम प्रथमः- नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहन बगैर किसी रोक-टोक के किसी भी निर्धारित मार्ग से आ-जा सकते है। सामान्यतः वाहनों की पार्किंग मैट्रोपोल, अशोका व डी०एस०ए० पार्किंग में होती है। इन तीनों पार्किंग में सामान्य स्थिति में 900 से 1000 वाहनों की पार्किंग की जायेगी।

 

स्कीम द्वितीयः जब फ्लैट (डी०एस०ए०), मैट्रोपोल व अशोका पार्किंग 70% भर जाने पर वाहनों को सूखाताल पार्किंग एवं कुमांऊ मण्डल विकास निगम पार्किंग में पार्क किया जायेगा।

 

स्कीम तृतीयः जब कुमाऊं मण्डल विकास निगम एवं सुखताल पार्किंग लगभग 70% भर जाएगी तब भवाली से नैनीताल आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से बैंड नंबर 01 को ड्रायवर्ट कर रूसी बाईपास हल्द्वानी रोड पर पार्क किया जाएगा तथा यहा से पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ हल्द्वानी-लालकुआं मार्ग पर मोतीनगर के पास टैंकर और ऑटो की हुई जोरदार टक्कर में ऑटो चालक हुई मौत, पिता-पुत्र समेत छह लोग घायल और दो गंभीर

 

इसी प्रकार कालाढूंगी की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को रूसी बाईपास कालाढुंगी रोड एवं नारायण नगर पार्किंग में पार्क करवाकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा।

 

स्कीम चतुर्थ- जब तृतीय स्कीम के प्रभावी होने पर भी नैनीताल शहर में पर्यटकों के वाहनों का दबाव होता है तो नैनीताल तिराहा (कालाढूंगी) एवं भीमताल तिराहा (काठगोदाम) में वाहनों की चेकिंग प्रारंभ करते हुए भीमताल, भवाली व अल्मोड़ा जाने वाले पर्यटकों को नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से होते हुए मंगोली रूसी 01 से रूसी 02 होते हुए बैंड नं 01 से भवाली अल्मोडा भेजा जाएगा। नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से नैनीताल की ओर केवल केमू की बस व टेंपो ट्रैवलर आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ भीषण सड़क हादसे में सेना के कैप्टन की मौत, साथी अफसर हुआ घायल

 

 

नोट-1

1- बारा पत्थर से पंगोट रोड पर टेंपो ट्रैवलर नहीं जाएगे, केवल हल्के चौपहिया वाहन को प्रवेश दिया जाएगा।

2- दिनांक 25-12-2024 एवं 31-12-2024 व 01-01-2024 को नैनीताल शहर में दुपहिया वाहनों की अनुमति नहीं होगी। सभी दुपहिया वाहन चालक रूसी-1, रूसी-2 पर वाहन पार्क कर शटल सेवा से नैनीताल शहर में प्रवेश कर सकेगें।

3- यदि दुपहिया वाहनों की संख्या अत्यधिक होती है तो उन्हे नैनीताल तिराहा कालाढुंगी एवं काठगोदाम से बस/शटल से नैनीताल शहर की ओर प्रवेश दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (ब्रेकिंग न्यूज़) इस जिले के इन इलाकों में बाघों के डर से स्कूलों व आगनबाड़ी में 2 दिन की हुई छुट्टी घोषित, पढ़े पूरा आदेश

 

नोट-2 उपरोक्त यातायात प्लान निम्न पर प्रभावी नहीं होगा।

1. स्थानीय निवासियों को उनका आधार कार्ड चेक करने के उपरान्त ही सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

2. जिन होटलों में पार्किंग की सुविधा है उन होटलों में बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा

3. स्थानीय नागरिक यदि अन्य वाहनों से हैं तो उनका आधार कार्ड चेक कर आधार कार्ड स्थानीय होने पर सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

4. सरकारी सेवा से संबंधित वाहनों को सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।

5. जिसका व्यापार दुकान आदि नैनीताल शहर में उनको भी सामान्य प्रवेश दिया जाएगा

 

*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस*