उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी बस, 5 की मौत की आशंका, कई घायल

उत्तराखंड के पौड़ी शहर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत की आशंका है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए मौके पर प्रशासन पहुंच गया।

मिली जानकारी के अनुसार,ये भयानक दुर्घटना दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार मिनी बस संख्या- (UK12PB0177) पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए निकली थी। इस बीच तहसील पौड़ी के कोठार बैंड के पास पहुंचते ही बस खाई में जा गिरी। बस में लगभग 18 लोग सवार थे, जिसमें से 5 की जान चली गई, जबकि अन्य यात्री घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां अपने कमरे में मृत मिले जिला खेल अधिकारी, पुलिस जांच में जुटी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में 5 लोगों के मौत की सूचना है जबकि 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। मौके पर एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ स्थानीय लोगों ने भी घायलों के बचाव के लिए आगे आकर मदद की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ज्वैलर्स हत्याकांड में पुलिस को 8 घंटे मिली बड़ी कामयाबी, पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष, तीन आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि उत्तराखंड में रविवार 12 जनवरी को तीन हादसे देखने को मिले हैं। यहां पहला हादसा हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर बल्दियाखान के पास हुआ। जहां देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। इसमें एक पर्यटक की जान चली गई, जबकि तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना टिहरी क्षेत्रांतर्गत गूलर के पास हुई। जहां एक बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहां अपनी शादी का कर्ज नहीं चुका पाया युवक, तो उठाया आत्मघाती कदम, अस्पताल में हुई मौत