स्वास्थ्य

लालकुआं में दो दिवसीय निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन

लालकुआ– लालकुआ में 4 व 5 फरवरी (शनिवार-रविवार) को दो दिवसीय निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शुगर, केलेस्ट्रॉल, थायराइड(TSH), हिमोग्लोबिन(HB) में से कोई एक टेस्ट मुफ्त किया जायेगा और 500 रूपये में होने वाली पिछले तीन महीने की डायबिटीज की एक्चुअल परसेंटेज बताने वाली जांच (Hba1c) व लिपिड प्रोफाइल हार्ट की जांच, थायराइड प्रोफाइल (T3, T4, TSH) मात्र 249 रूपये में की जाएगी और साथ ही विभिन्न प्रकार के फुल बॉडी हेल्थ चैकअप भी किए जायंगे हैं, कैंप के दिन उक्त फुल बॉडी हेल्थ चैकअप में भी भारी छूट का लाभ भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी कैबिनेट के निर्णय

(रजिस्ट्रेशन शुल्क- मात्र 10 रूपये – कृपया रजिस्ट्रेशन समय से करवा ले)

नोट- ऑफर का लाभ उठायें उक्त ऑफर केवल 4-5 फरवरी (शनिवार-रविवार) को दो दिवसीय निःशुल्क जाँच शिविर के दिन प्रभावी रहेगा

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) स्वास्थ्य विभाग ने आई फ्लू को लेकर जारी की गाइडलाइन।

स्थान- पैथ काइंड लेब्स, सेंचुरी मेन गेट के सामने लालकुआं

आप सभी इन नंबरो पर सम्पर्क कर सकते है । मो- 9997006861, 9627829702, 82189 40808 9412134605, 7983726870*

यह भी पढ़ें 👉  हेल्थ- हार्ट की नसें ब्लॉक होने से 10 दिन पहले दिखते है ये लक्षण, जानिए डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए

1- विटामिन डी प्राइज -1200 रु कैंप वाले दिन  800 रु
2- विटामिन बी 12 प्राइज -1100 रु कैंप वाले दिन  800 रु
3- सीआरपी  प्राइज – 600 रु कैंप वाले दिन  300 रु
4- किडनी प्रोफाइल टेस्ट प्राइज -800 रु कैंप वाले दिन  400 रु