उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी के पंचायतघर और बिंदुखत्ता में हुए सड़क हादसों में छात्रा समेत दो की मौत, एक घायल

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी में पंचायत घर और लालकुआं में बिंदुखत्ता क्षेत्र में बुधवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

टीपीनगर चौकी पुलिस के मुताबिक, रामपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास बुधवार रात करीब 8:30 बजे 36 वर्षीय सागर नेगी निवासी किशनपुर, गुरुद्वारा रोड हल्द्वानी स्कूटी से हाईवे क्रॉस कर रहा था। तभी हल्द्वानी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सागर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सागर स्कूटी के साथ 15 मीटर दूर छिटक गया। वहीं कार सवार युवक भी अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक पेड़ से जा टकराया। हादसे में सागर की निजी अस्पताल में मौत हो गई। वही चौकी प्रभारी जगदीप सिंह नेगी ने बताया कि कार सवार चालक हर्षित नारायण, निवासी भील गांव, यशोधरा, जिला नागपुर, महाराष्ट्र का एसटीएच में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (गजब) यहाँ सोशल मीडिया से तीन बच्चों की मां को 20 साल के छात्र से हुआ प्यार, पति को छोड़ छात्र के घर पहुंची महिला, जाने फिर क्या हुआ

 

 

 

बिन्दुखत्ता में स्कूटी पर सवाल छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचला

वहीं, दूसरी घटना लालकुआं क्षेत्र में हुई। खुरियाखत्ता 12 नंबर निवासी महेश कार्की की 20 वर्षीय पुत्री तनुजा कार्की सुबह स्कूटी से कार रोड स्थित कंप्यूटर सेंटर में प्रशिक्षण लेने जा रही थी। हनुमान मंदिर अंबेडकर भवन के समीप पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर का एक टायर तनुजा पर चढ़ गया। गंभीर घायल तनुजा को एसटीएच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब यहाँ विजलेंस की टीम ने यूपीसीएल के दो लाइनमैनों को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिफ्तार