उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,राष्ट्रीय

UTET 2024 Result Out- घोषित हुए उत्तराखंड टीईटी के नतीजे, ubse.uk.gov.in पर ऐसे करें चेक

उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने आज, 12 दिसंबर को यूटीईटी 2024 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर किया गया है।

परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पर पोर्टल पर जाकर नतीजो की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करना होगा। इसके बाद, नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।

 

 

Uttarakhand Exam Result 2025: उत्तराखंड टीईटी रिजल्ट में ये डिटेल्स होंगी मेंशन

उत्तराखंड टीईटी रिजल्ट 2024 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, श्रेणी, प्राप्त अंक, योग्यता स्थिति, कुल अंक और विषय या पेपर विवरण जैसे विवरण शामिल हैं। इस परीक्षा परिणाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। बता दें कि यूटीईटी परीक्षा हर साल आयोजित की जाने वाली एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। इसका संचालन उत्तराखंड बोर्ड की ओर से किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) धामी कैबिनेट की बैठक हुई संम्पन, बैठक में लिए गए यह महत्वपूर्ण निर्णय

 

उत्तराखंड टीईटी परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की गई थी। पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया गया था, जबकि पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुआ था। वहीं, अब नतीजो का एलान कर दिया गया है। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके परिणाम देखे जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ चल रहा था फर्जी डिप्लोमा देने वाला इंस्टीट्यूट, पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार

 

उत्तराखंड टीईटी रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी@ukutet.com/default.aspx पर जाना होगा। अब,लॉग इन करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। अब आपके अंक दिए गए स्क्रीन पर दिखाई देंगे। अपना स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ दिल्ली के पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, कई गंभीर घायल

 

 

बता दें कि उत्तराखंड टीईटी के अलावा, हरियाणा टीईटी परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फीस सबमिट करने के लिए विंडो एक बार फिर ओपन कर दी गई है। अब अभ्यर्थी 15 दिसंबर, 2024 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।