उत्तराखण्डमौसममौसम

उत्तराखंड-18 दिसंबर से बदलेगा मौसम, पहाड़ से लेकर मैदान तक सताएगी कड़ाके की ठंड

उत्तराखंड – पर्वतीय इलाकों में बीते दो दिन हुई बारिश व बर्फबारी का असर अगले कुछ दिनों तक मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश भर में 18 दिसंबर तक मौसम शुष्क तो रहेगा, लेकिन शीतलहर के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह-शाम के समय ठंड सताएगी। इसके अलावा दोनों समय के तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड के युवा अब बनाना सीखेंगे गाड़िया और मिलेगा पैसा भी, समाज कल्याण विभाग जल्‍द करेगा टाटा मोटर्स के साथ करार

18 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि बीते कुछ दिनों से ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर चलेगी। इससे तापमान में असर पड़ेगा। दिन के मुकाबले रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके अलावा इस साल सर्दियों में अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने प्राधिकरण, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर निगम दफ्तरों मारा छापा, दफ्तरों में मची खलबली, एक JE सहित तीन कर्मचारियों का जवाब-तलब