उत्तराखंड- यहाँ हुई दिल दहला देने वाली घटना: यहाँ झाड़ियों में मिला नवजात का क्षत-विक्षत शव, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
कुत्ते नवजात के शरीर को नोच रहे थे, पुलिस ने बरामद किया ऊपरी हिस्सा — निचला भाग अब तक लापता, जांच जारी

विकासनगर न्यूज़- सहसपुर क्षेत्र में टीचर्स कालोनी के पास सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। झाड़ियों में एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव का ऊपरी हिस्सा ही बरामद हो पाया है, जबकि धड़ से नीचे का हिस्सा मौके से नहीं मिला।
कोतवाली सहसपुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक विकास रावत के अनुसार 19 नवंबर को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि टीचर्स कालोनी सहसपुर के पास कुछ जानवर एक मानव बच्चे के शव के अवशेष लेकर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
जांच में पता चला कि शिव मंदिर के सामने से आगे लगभग 600 मीटर पर स्थित एक खाली प्लॉट की झाड़ियों में नवजात शिशु के शरीर का ऊपरी हिस्सा पड़ा था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक कुत्ता नवजात के आधे शरीर को उठाकर लाया था, लेकिन वह इसे कहां से उठा लाया, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।
मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक विजय थपलियाल ने पंचायतनामा भरने की कार्रवाई की और नवजात के शव के ऊपरी हिस्से को शिनाख्त के लिए मोर्चरी विकासनगर भेजा गया है। फिलहाल नवजात की पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज खंगालने और अस्पतालों से हालिया प्रसव के रिकॉर्ड जुटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। मामले ने पूरे क्षेत्र में सवाल खड़ा कर दिया है कि यह नवजात कहां से आया और उसे किसने यहां फेंका।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल से जांच कर रही है।







