उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा, नदी में वाहन गिरने से चार लोगों की मौत, दो घायल

उत्तरकाशी न्यूज़- उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर सैंज में आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन नदी में गिर गया। वाहन में छह लोग सवार थे। जिनमें से चार की मौत हो गई। दो घायलों अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- राशन कार्ड नहीं है तो मतदाता पहचान पत्र से भी बनेगा आयुष्मान कार्ड, कैबिनेट में जल्द लाया जाएगा प्रस्ताव, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

शुक्रवार शाम को गंगोत्री हाईवे के पास वाहन के दुघर्टनाग्रस्त होने की खबर मिली। वही सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून – इन आंदोलनकारियो से नहीं लिया जाएगा हाउस टैक्स, हुई घोषणा

जहाँ इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। यह लोग स्थानीय बताये जा रहे हैं घटना की विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- नैनीताल जिले के सभी 6 विधानसभाओं में इतने प्रतिशत हुआ मतदान, दूल्हा दुल्हन भी पहुंचे वोट डालने