उत्तराखंड- यहाँ चारापत्ती लेने गई महिला को बाघ ने मार डाला, 24 घंटे में दूसरी मौत से दहशत

कोटद्वार न्यूज़– पौड़ी जिले में वन्यजीवों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जयहरीखाल ब्लॉक के सीरोबाड़ी गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ बाघ ने 61 वर्षीय उर्मिला देवी पर हमला कर उनकी जान ले ली। महिला खेतों के पास चारापत्ती लेने गई थीं, लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर ग्रामीणों ने खोजबीन की तो उनका शव खेतों के पास क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। मौके पर पहुंचे विधायक लैंसडौन दिलीप रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे। वन विभाग की टीम भी वहां पहुंची, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने शव उठाने का विरोध करते हुए वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। देर रात तक ग्रामीण घटना स्थल पर ही डटे रहे और वन्यजीवों के बढ़ते आतंक पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे।
24 घंटे में दूसरी जान गई
इससे पहले गुरुवार सुबह पौड़ी के पास चवथ के गांव गजल्ड में 42 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद नौटियाल को गुलदार ने हमला कर मार डाला था। राजेंद्र मंदिर में दीपक जलाने गए थे, लौटते समय करीब 7:30 बजे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे पौड़ी विधायक और डीएम का घेराव कर अपना रोष जताया।
गुलदार के खतरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने क्षेत्र के 48 स्कूलों और सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को शनिवार तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
ग्रामीणों की मांग
क्षेत्र में बाघ और गुलदार की बढ़ती गतिविधियों पर तत्काल नियंत्रण
प्रभावित इलाकों में पिंजड़े लगाने और ट्रैकिंग टीम बढ़ाने
वन विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया टीम तैनात करने
मृतकों के परिजनों को मुआवजा
वन विभाग का कहना है कि घटनाओं की जांच की जा रही है और संबंधित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जा रही है।







