उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- (बड़ी ख़बर) सीएम पुष्कर सिंह धामी के सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, बैरक में मिला शव, पढ़े पूरी खबर।

देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुरक्षा गार्ड में तैनात ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीएम आवास और राजभवन के बीच में बनी बैरक में गार्ड का शव मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना लगभग साढ़े तीन बजे की है। प्रमोद रावत नाम के गार्ड ने सरकारी राइफल से अचानक खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर वहां तैनात कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) एसएसपी ने की प्रेस वार्ता, बनभूलपुरा क्षेत्र में हालात पूरी तरह नियंत्रण में, पांच उपद्रवी अब तक गिरफ्तार

मृतक गार्ड प्रमोद पौड़ी जिले का रहने वाला था। वह 2007 बैच का सिपाही था। वर्तमान में वह 40वीं बटालियन पीएसी में था। बताया जा रहा है कि घर में भागवत था, जिसके लिए वह लगातार छुट्टी की मांग कर रहा था। छुट्टी नहीं मिली तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) राज्य में पहली ही बारिश ने डाल दिया टेंशन में, अभी 30 तक का है ऑरेंज अलर्ट।

वही एडीजी अभिनव कुमार का कहना है कि गोली AK-47 से ठोड़ी से सटकर लगी है। अब यह दुर्घटनावश लगी है या आत्महत्या है इस बात की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि छुट्टी 16 जून से मांगी जा रही थी। ऐसे में अगर आत्महत्या की है तो यह वजह नहीं हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी, पढ़े पूरी खबर…..

वहीं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि गार्ड की छुट्टी 16 जून से मंजूर हो चुकी थी। क्योंकि उसने छुट्टी मांगी भी 16 जून से ही थी। ऐसे में यह कारण आत्महत्या का नहीं हो सकता है।