उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड-( ब्रेकिंग न्यूज़) एक बार फिर डोली उत्तराखंड की धरती, लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके, लोगों में डर का माहौल

उत्तराखंड न्यूज़- एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके लोगों को डरा रहे हैं, खासकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बार-बार भूकंप के झटके आ रहे हैं। जिससे लोगों में डर है। जिला उत्तरकाशी में पिछले 1 वर्ष में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) आज राज्य में देहरादून सहित सात जिलों में भारी बारिश के आसार, राज्य के सात जिलों में छुट्टी, रहे सावधान!

बताते चलें कि आज एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जो कि 7 बजकर 28 मिंट पर आये। भूकंप के झटके से लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। झटकों की तीव्रता 2.6 मापी गई। फिलहाल कोई नुकसान की खबर नहीं है।