उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड: घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की गला रेतकर करी बेरहमी से हत्या.. पुलिस जांच में जुटी

देहरादून न्यूज़ – उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिल दहलाने वाली खबर आ रही हैं। देहरादून के प्रेमनगर में एक महिला की हत्या की खबर से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दशहरा ग्राउंड के पास रहने वाली महिला की गला रेतकर हत्या की गई है। महिला घर पर अकेली रहती थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (अभी अभी) अलर्ट! पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते गौला नदी में छोड़ा गया 37 हजार 2 सौ क्यूसेक पानी, गौला नदी से सटे लोगों को सतर्क रहने लिए प्रशासन ने दिए निर्देश

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि मृतक महिला का नाम मंजीत कौर उम्र 78 वर्ष है। मंजीत कौर एफआरआई से सेवानिवृत थीं। उनका 50 साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था। उनकी दो बेटी हैं, विवाहित है। जिसमें एक दिल्ली और दूसरी फरीदाबाद में रहती है। फरीदाबाद में रहने वाली बेटी अक्सर फोन कर मां का हाल चाल लेती रहती थी।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की- (बड़ी खबर) यहाँ स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, महिला समेत पांच को दबोचा, आपत्तिजनक सामान हुआ बरामद।

आज शाम जब फोन नहीं उठा तो उन्होंने पड़ोसी को फोन किया। पड़ोसी घर आया तो लाइट बंद थी। उन्होंने पास में ही रहने वाले मंजीत के भाई को सूचना दी। अंदर जाकर देखा तो मंजीत कौर औंधे मुंह पड़ी हुई थीं। वहां पर खून जमा पड़ा था। एंबुलेंस बुलाई तो देखा कि उनका गला रेता हुआ था। उन्होंने कहा कि घर का सारा सामान व्यवस्थित है ऐसे में लूट की आशंका भी नहीं जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।