उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में गोली लगने के बाद ‘अमरूद’ गिरफ्तार, साथी फरार

भगवानपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस की पशु कटान और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलते ही एसएसपी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- ऋषिकेश एम्स में रेजीडेंट डॉक्टर ने किया महिला नर्सिंग स्टाफ को थप्पड़ मारने का प्रयास, शिकायत पर निलंबित, अब मुकदमा भी दर्ज, वीडियो

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकरौढा गांव में पुलिस ने पिछले दिनों छापामारी कर बड़ी मात्रा में संरक्षित पशु का मांस बरामद किया था। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ घर के पास घास काट रही महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा, पढ़े पूरी खबर।
रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु तस्कर और कटान करने वाले आरोपी भगवानपुर क्षेत्र से गुजर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इनकी घेराबंदी की। आरोपियों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएसपी ने बताया कि इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा निवासी सिकरोढा, भगवानपुर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका साथी फरार हो गया है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़ी घोषणा, उत्तराखंड पुलिस में जल्द होगी 250 दारोगा की भर्ती