उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइम

उत्तराखंड – यहां पैसो की खातिर पीएचडी करी बेटी ने अपने पिता की करी निर्मम हत्या

अल्मोड़ा न्यूज़– लमगड़ा में बृहस्पतिवार को आईटीबीपी के पूर्व सैनिक सुंदर लाल की हत्या मामले में पुलिस बड़ी बेटी को ही घटना का सूत्रधार मान रही है। हत्यारोपी बड़ी बेटी डिंपल पीएचडी कर देहरादून के एक निजी कॉलेज में सहायक प्रोफेसर है। वहीं बेटा रितिक एमकॉम कर चुका है। पुलिस के मुताबिक बड़ी बेटी का प्रेमी जिम ट्रेनर है। स्थानीय लोग हैरान हैं कि उच्च शिक्षित बेटी और बेटा पिता की निर्मम हत्या कैसे कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां चट्टान टूटने से हुआ हादसा, तीन की मौत और कई लोगों के दबे होने की सूचना, राहत एवं बचाव टीमें मौके के लिए हुई रवाना

अल्मोड़ा के सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि बड़ी बेटी डिंपल की पिता के पैसों पर नजर थी, इसकी वह लगातार मांग कर रही थी। वह चाहती थी कि पिता अपने पैसे उसके खाते में जमा कर दें। पिता से पैसे निकालने के लिए उसने अपने भाई, नाबालिग बहन को भी अपने साथ मिला लिया। उसने प्रेमी और भाई-बहन के साथ गांव आकर पिता की जान ले ली।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ पिता की आंखों के सामने नहाते समय कोसी नदी में बह गया बच्चा, एक किलोमीटर दूर मिला बच्चे का शव

विदित रहे कि लमगड़ा ब्लॉक के भागादेवली गांव में दो बेटियों ने भाई और बड़ी बेटी के प्रेमी के साथ मिलकर आईटीबीपी से सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक पिता सुंदर लाल (60) पुत्र दुर्गाराम की बृहस्पतिवार को हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता राजस्व गांव प्रक्रिया पर विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने दिया भरोस जरूर बनेगा बिन्दुखत्ता राजस्व गांव, पांच सदस्यीय दल का गठन कर विधायक के नेतृत्व में जल्द करेंगे मुख्यमंत्री से मुलाकात।