उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ गस्त कर रहे वन कर्मियों को तस्करों ने पीटा, वाहनों पर भी किया पथराव, चार लोगो सहित अन्य के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।

खटीमा न्यूज़– उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में वन तस्करों ने दक्षिणी जौलासाल रेंज के सुतलीमठ में गश्त कर रहे वन कर्मियों को पीटकर उनके वाहन पर पथराव कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार नामजद सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कैबिनेट में बदलाव से पहले हो सकता है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का एलान, दौड़ में कई नाम शामिल

जानकारी के अनुसार दक्षिणी जौलासाल रेंज के वन दारोगा गणेश चंद्र जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते बुधवार शाम करीब 6:30 बजे वह वन बीट अधिकारी ब्रजेश कुमार, अरुण कुमार के साथ सुतलिमठ बीट में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान आरक्षित वन क्षेत्र की ओर से एक कार एवं कुछ मोटरसाइकिलें आती दिखाई दी। इन सभी को रोककर पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में सर्वसम्मति से पास हुआ UCC बिल, सीएम धामी बोले- राज्य ने रचा इतिहास

वही आरोप है कि पूछताछ के दौरान आठ-दस आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए अचानक मारपीट शुरू कर दी। समझाने पर भी नहीं माने और दोबारा जंगल में मिलने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। कहा कि जब उनका वाहन देवरी गांव के पास पहुंचा, सभी आरोपितों ने ईंट, पत्थरों से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ रिसार्ट में अवैध रूप से चल रहे कैसीनो का हुआ भंडाफोड़, हुए लाखों रुपए बरामद, उत्तराखंड पुलिस का सिपाही सहित 32 गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में देवरी गांव निवासी कुंदन सिंह मुडेला, नंदन सिंह धानिक, रोहित ज्याला, कन्याल एवं अन्य के विरुद्ध बलवा, मारपीट, सरकारी कार्य में व्यवधान, गालीगलौज व धमकी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआइ अशोक कुमार ने बताया कि अभियोग दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।