उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ गंगनहर नदी में डूबकर दो कांवड़िये हुए लापता, जल पुलिस तलाश में जुटी।

रुड़की न्यूज़– प्रदेश में कावड़ मेला शुरू होते ही आये दिन हादसे की खबर सामने आ रहे हैं। अब खबर रुड़की से आ रही है। यहाँ दो अलग-अलग जगह पर दो कांवड़िये गंगनहर में डूबकर लापता हो गए है। पुलिस और गोताखोरों ने दोनों की तलाश की लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया। जानकारी के अनुसार मीठापुर बदरपुर दिल्ली निवासी कांवड़िया लक्की (18) अपने दोस्त नितिन के साथ हरिद्वार गंगाजल लेने आया था। बुधवार को वह कांवड़ लेकर निकला था। रात को दोनों कावड़िये रुड़की पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में इस बार होगी रिकॉर्ड दूध और दुग्ध पदार्थों की बिक्री-बोरा

बताया जा रहा है कि लक्की रात के समय दोस्त के साथ नगर निगम पुल के पास गंगनहर की सीढ़ियों पर सो रहा था कि तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गंगनहर में गिर गया। लक्की को गंगनहर में गिरता देख दोस्त ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह डूबकर लापता हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र- सदन में पेश हुआ पांच हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, आठ विधेयक भी आए

उधर सोलानी पार्क के पास कांवड़िया शिवम (24) निवासी कालका गोविंदपुरी नवजीवन कैंप, दिल्ली अपने दोस्त दीपक, सन्नी, संजय, वरुण व अर्जुन के साथ गंगाजल लेकर लौट रहा था। सभी दोस्त सोलानी पार्क के पास आकर ठहर गए। बताया जा रहा है कि सभी दोस्त गंगनहर किनारे खड़े होकर चाय पीने लगे। इस बीच शिवम गंगनहर की सीढ़ियों पर बैठकर चाय पीने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  (शीत लहर- शिक्षा विभाग अपडेट), 15 जनवरी तक बंद रहेंगे उत्तराखंड के सारे स्कूल, आदेश जारी

अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गंगनहर में गिर गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह डूबकर लापता हो गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और साथ ही जल पुलिस के साथ मिलकर दोनों की तलाश की जा रही है।