उत्तराखण्डगढ़वाल,
उत्तराखंड- यहाँ बरसाती नाले के तेज बहाव में बह गई इनोवा, पांच लोग की ऐसे बची जान।
देहरादून न्यूज़– देहरादून जिले में शुक्रवार को बारिश के चलते शिमला बाइपास स्थित हसनपुर कल्याणपुर के मलूक चंद क्षेत्र में बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया। इस दौरान नाले को पार कर रही एक इनोवा नाले के तेज बहाव में बह गई। कार को बहता देख वहां चीख पुकार मच गई। वही मौके पर मौजूद हसनपुर के प्रधान शराफत अली ने ग्रामीणों को बुलवाकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल- (बड़ी खबर) अब 5 वर्ष के बच्चे को भी कक्षा 1 में मिलेगा दाखिला, पढ़े पूरी खबर..
इस दौरान उन्होंने कार से देहरादून निवासी पांच लोगों को सुरक्षित निकाला। इसके बाद कार को भी जेसीबी से बांधकर बाहर निकलवाया गया। बताया जा रहा है कि कार सवार हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित दंत चिकित्सालय में चिकित्सक व अन्य पदों पर सेवारत हैं। वे दोपहर में घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी इनोवा कार पानी के तेज बहाव में बह गई।