उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से करी निर्मम हत्या

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ग्राम फतेऊ से हत्या की खबर सामने आ रही है पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को देहरादून के कालसी ब्लॉक के फतेऊ गांव में एक पति ने मामूली बात पर अपनी पत्नी से निराश होकर उसकी धारदार हथियार पाटल से हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में प्रशासन और तीन विभागों की टीमों द्वारा चलाए गए राशन कार्डों के सत्यापन अभियान में 19 राशन कार्ड धारक पाए गए अपात्र

उक्त हत्याकांड की सूचना ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी। तहसीलदार कालसी कोठियाल राजस्व निरीक्षक राजेंद्र, राजेश गुप्ता, मोतीलाल सहित पटवारी व तहसील कर्मी मौके पर पहुंचे। टीम में आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी तहसील में 18 पटवारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ फेरबदल, देखे आदेश

वही टीम ने मृतक के पास से खून से सना पाटला भी बरामद करने का दावा किया गया है। तहसीलदार ने बताया कि आरोपी पति से हत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हेल्थ- सही तरीके से पाचन न होना सेहत के लिए हो सकता है खतरनाक, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

मृतक महिला का नाम गुड्डी देवी है और मृतका के पति का नाम गजेंद्र सिंह चौहान बताया जा रहा है दोनों की एक ढाई साल की बच्ची भी हैं। उक्त घटना के समय बच्ची कमरे में ही थी।