उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

उत्तराखंड- यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरी यूपी के पर्यटकों की कार, कार उड़े परखच्‍चे,1 की मौत, 2 गंभीर घायल।

नैनीताल न्यूज़: उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में हादसे रुकने का नाभि नहीं ले रहे हैं। अब खबर भवाली मार्ग में भूमियाधार के समीप पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। कार की गति अधिक होने के कारण ये दर्दनाक हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल के समीप ही फूड वेन संचालित करने वाले युवकों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सूचना के बाद पहुंची भवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकाला। वही अस्पताल पहुंचने पर एक पर्यटक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Uniform Civil Code: समिति ने सीएम धामी को सौंपा यूसीसी नियमावली का ड्राफ्ट

जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर यूपी निवासी अजय श्रीवास्तव अपने दोस्त ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना के साथ अपने वाहन से रविवार सुबह नैनीताल से कैंची धाम जा रहे थे। भूमिहार से कुछ आगे पहुंचने पर अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया। गति अधिक होने के कारण चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (जॉब अलर्ट) UKSSSC में डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक, कार्यपर्यवेक्षक समेत कई पदों पर निकली भर्ती,

वाहन रांग साइड पर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसा देख पास में फूड वेन का संचालन कर रहे युवकों के भी हाथ पांव फूल गए। तत्काल युवकों ने 112 डायल कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद मस्जिद तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे।

सूचना पर भवाली कोतवाली और नैनीताल थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर गंभीर रूप से घायल तीनों पर्यटकों को खाई से बाहर निकाला गया। जिनको तत्काल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, चले जमकर लाठी-डंडे, 10 महिलाओं सहित 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वही भवाली कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि चिकित्सकों ने अजय श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। वही ओमप्रकाश और शिवा सक्सेना को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।