उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

उत्तराखंड- यहाँ बाइक सवार को बचाने के चक्कर में रोडवेज की बस बीच सड़क पर पलटी, 12 यात्री मामूली घायल।

रामनगर न्यूज़– नैनीताल जिले के रामनगर को दिल्ली से आ रही रोडवेज की बस शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे 309 ग्राम टांडा के पास बाइक चालक को बचाने के चक्कर में बीच सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 12 यात्री मामूली घायल हो गए। वही 11 को इलाज के बाद दूसरी बस से गंतव्य को रवाना कर दिया। एक यात्री को हायर सेंटर रेफर करना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय सम्प्रेषण गृह (किशोर) में "बीर बाल दिवस“ का आयोजन

वही रामनगर के स्टेशन मास्टर काशीराम का कहना है कि दिल्ली से 35 यात्रियों को लेकर आ रही रोडवेज की बस को बूंगीधार थैलीसैंण जाना था। बस रामनगर पहुंचने वाली थी कि छह किलोमीटर पहले ग्राम टांडा के पास ओवरटेक कर रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बीच सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। हादसे में 12 यात्री मामूली घायल हो गए। राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहाँ आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली गिरने 13 मवेशियों की मौत, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग।

पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बस में सवार यात्रियों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। नया गांव निवासी हरी चंद्रा की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों को इलाज देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चालक भूपेंद्र सिंह और परिचालक सुनील ढौंडियाल भी बाल-बाल बच गए। फिर दूसरी बस की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़- उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों से ये प्रत्याशी आगे