उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ कैबिनेट मंत्री के सामने युवक की धुनाई, युवक का वीडियो हो रहा वायरल, जाने पूरा मामला।

देहरादून न्यूज़- देहरादून जिले के डाकरा बाजार में कैबिनेट मंत्री के सामने एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। गढ़ी कैंट के डाकरा बाजार में एक सिरफिरे युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक ने कई दुकानों में घुसकर सामान उठाया और और भागने लगा। लोगो द्वारा जब उसे रोका गया तो उनके साथ मारपीट करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सीएम धामी के सभी डीएम को निर्देश, पेयजल आपूर्ति और जंगल की आग के नियंत्रण पर दें विशेष जोर

इसी दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां से गुजर रहे थे, सरफिरे ने उन्हें भी पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ ने उसे वहां से हटाया और मंत्री के सामने ही उसकी खूब धुनाई कर दी। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  IPS की मां हूं, जेल में एक-एक को बंद करा दूंगी" — हल्द्वानी में वायरल वीडियो से मचा बवाल, वीडियो