उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां सगे भाई-बहन नदी में डूबे, नहाने के दौरान हुआ हादसा, परिजनों में कोहराम

अल्मोड़ा न्यूज़– उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहाँ विश्वनाथ नदी में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। हादसा नदी में नहाने के दौरान हुआ। जानकारी के मुताबिक, भावना नेगी उम्र 17 वर्ष और उसका भाई आदित्य नेगी उम्र 16 वर्ष निवासी बख सोमवार को नहाने के लिए विश्वनाथ नदी में गए थे। लेकिन देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे। उनकी घर वापसी न होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोबाइल लोकेशन के अनुसार विश्वनाथ क्षेत्र में दोनों की खोजबीन शुरू की। 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर किया हंगामा

वही एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर रात करीब 1:00 बजे विश्वनाथ से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर नदी से दोनों शव बरामद किए, स्थानीय लोगों के मुताबिक भाई-बहन कल दोपहर घर से बाजार के लिए निकले थे लेकिन हादसे का शिकार हो गए। दोनों शवों को जिला अस्पताल अल्मोड़ा में रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट 1 लाख 16 हजार वोट से आगे

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि उनके पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में मां के अलावा बड़ा भाई और दादी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहाँ शादी समारोह में सामिल होने जा रहे रुद्रपुर के चार लोगो की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत