उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ यूटिलिटी गिरा खाई में, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल।

उत्तरकाशी न्यूज़- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां शनिवार सुबह गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी क्षेत्र स्वारीगाढ़ के पास एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 2 लोग सवार थे। वहीं सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

उक्त घटनाक्रम के मुताबिक आज शनिवार को पुलिस चौकी भटवाड़ी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि भटवारी क्षेत्र में स्वारीगाढ़ के पास एक वाहन संख्या यूके07एम- 3262 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा अल्मोड़ा थाने में नहीं हुआ पेश, मोबाइल भी किया ऑफ, पुलिस ने बोरा को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देना किया शुरू

वही घटना की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ की टीम एसएसआई त्रिभुवन सिंह के हमरहा में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

वही एसडीआरएफ की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें एसडीआरएफ टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन में 2 लोग सवार थे। जोक भटवाड़ी से गंगनहर की ओर जा रहे थे। जिसमें एक व्यक्ति घायल अवस्था में खुद ही वाहन से बाहर निकल आया था। जबकि दूसरा व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर ही फंसा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां 13 वर्षीय बच्ची को गुलदार ने बनाया अपना निवाला

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 50 मीटर गहरी खाई में रोप के माध्यम से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंचे। वहां पहुंच कर देखा कि दूसरा व्यक्ति वाहन के अंदर ही फंसा हुआ है जिस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड़- तबादलों के लिए तैयार रहें कार्मिक, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

वही एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के मृतक का शव को वाहन से बाहर निकाला ओर उसे स्ट्रेचर से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

वहीं मृतक की पहचान मोहन सिंह उम्र 48 वर्ष पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम श्याबा जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है वहीं जबकि घायल नवनीत सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम श्याबा जिला उत्तरकाशी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।