उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- इस जिले में एक बार फिर चलेगा अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का पीला पंजा, आदेश हुए जारी

ऋषिकेश न्यूज़- यहाँ एमडीडीए अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एवं उप जिलाधिकारी ऋषिकेश ने सख्ती दिखाते हुए रायवाला और गौहरीमाफी में अनाधिकृत प्लांटिंग को ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं। जबकि, विस्थापित क्षेत्र आमबाग में दो भवनों को जमींदोज करने के साथ ही दो निर्माणाधीन बिल्डिंग भी सील करने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- फरार आरोपी मुकेश बोरा को फिर लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

एसडीएम योगेश मेहरा के मुताबिक आमबाग में पंकज शर्मा और मुकेश जैन के निर्माणाधीन भवन में ध्वस्त करने का आदेश प्राधिकरण के अधिकारियों को दिया है। वहीं अपर गंगानगर में राजकुमार सेठी और अवधूत आश्रम मार्ग पर मानव जौहर की निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- ग्राम पंचायत के प्रशासकों व गोला संघर्ष समिति के लोगों ने मानकों के अनदेखी कर रहे क्रशरों की जांच की मांग की

गौहरीमाफी ग्रामसभा में सुग्रीव द्विवेदी और पवन पांडेय आदि की एक स्कूल के निकट प्लाटिंग कार्य व सीसी सड़क, रायवाला में कुलघाटी स्थित मानव जौहर को सीसी सड़क और भूखंडों के चिन्हिकरण, विस्थापित क्षेत्र ब्लाक-ए में राजेंद्र दत्त व महेश पोखरियाल और नितेश गिरि को रायवाला में नाले के साथ प्लाटिंग के लिए सीसी सड़क व भूखंडों के चिह्नित निर्माणों को स्वयं हटाने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ट्रक से टकराई निजी बस, छ: लोग घायल, घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती।

वही आदेश में संबंधित व्यक्तियों के ऐसा नहीं करने पर सड़कें और चिह्नित कार्य को प्राधिकरण को बलपूर्वक ध्वस्तीकरण के लिए कहा गया है।