उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- उत्तराखंड के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर नौ नवंबर को होगा भव्य आयोजन, फहरेगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा

उत्तराखंड दिवस- इस बार उत्तराखंड स्थापना दिवस का भव्य आयोजन होगा। विकास भवन पर प्रदर्शनी लगेगी। नगर पालिका के 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन होगा। जनप्रतिनिधि और अधिकारी वालीबाल प्रतियोगिता होगी। नशा उन्मूलन पर उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधान सम्मानित होंगे। पंचायत, सरकारी और गैर सरकारी भवन प्रकाशमान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय व जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

जिला कार्यालय सभागार पर आयोतित बैठक में जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिए गए। नौ नवंबर को कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। प्रभातफेरी, शहीद पार्क पर वीरों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी होंगे।

शिक्षा विभाग विद्यालयों में पेंटिंग, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करेगा। विकास पुस्तिका का विमोचन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सड़क पर भयंकर लड़ाई, रोड रेज का वीडियो वायरल

जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि उत्तराखंड राज्य हमें बड़े संघर्षो के बाद मिला है, जिसे सजाना, संवारना और विकसित करना हम सभी का दायित्व है। विकास में अपना पूर्ण योगदान देकर जिले का सर्वागीण विकास कर अग्रणी पंक्ति में लाना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(दुःखद) यहां अनियंत्रित होकर वाहन गहरी खाई में जा गिरा जिसमें 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनुपमा ह्यांकी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी डा. गीतांजलि बंगारी आदि उपस्थित थे।