उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड-एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, मसूरी में हुई झमाझम बारिश, गिरे ओले

मंसूरी न्यूज़- देवभूमि उत्तराखंड में मई के माह में मौसम की आंख मिचौली जारी है। मैदानी इलाकों में दिन की शुरुआत धूप के साथ हुई। वहीं पहाड़ी इलाकों में बादल छाए हुए हैं। आज मसूरी में तड़के से हो रही बरिश भी दिन चढ़ने के साथ रुक गई। लेकिन दोपहर करीब दो बजे फिर मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। वहीं शहर में ओलावृष्टि भी हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व सीएम, आज होनी है काशीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय इलाकों में आज भी मौसम बदला रहेगा। विभाग ने पांच जिलों में तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई है। जबकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि बुधवार से पर्वतीय इलाकों में बारिश से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़- यहाँ बुजुर्ग की की इलाज के दौरान हुई मौत, सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर, परिवार में मचा कोहराम

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में तेज गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। वही 10 मई से मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से गर्मी परेशान कर सकती है। वहीं मौसम साफ रहने से चारधाम यात्रा में आने वाले लोगों को राहत मिलेगी।