उत्तराखंड- यहाँ ट्रक से टकराई निजी बस, छ: लोग घायल, घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती।
काशीपुर/सुल्तानपुर पट्टी न्यूज़– काशीपुर से हल्द्वानी को जा रही एक निजी बस दोराहे की ओर मोड़ रहे ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार छह लोग घायल हो गए। वही पांच घायलों को इलाज के लिए बाजपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाजपुर के ग्राम हलालपुर निवासी निजी बस चालक पप्पू सोमवार शाम बस में सवारियां बैठा कर काशीपुर से हल्द्वानी को जा रहा था। इसी दौरान ग्राम परमानंदपुर के पास हाईवे पर अजीतपुर से दोराहे की ओर मोड़ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से बस में सवार छह यात्री घायल हो गए।
घटनास्थल के पास कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के आने का इंतजार कर रहे तहसीलदार युसूफ अली और पुलिस कर्मी ने घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। इनमें से पांच घायलाें को बाजपुर के सरकारी अस्पताल भेजा गया। लेकिन उनका नाम पता नहीं चल सका। वहीं हल्द्वानी निवासी सुधीर कुमार को काशीपुर के एलडी भट्ट की गंभीर हालत को देखते हुए उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वही उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची आईटीआई थाना पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से हादसे की जानकारी लेकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।