उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड यहाँ शादी समारोह से लौट रहा वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जिसमे एक की मौत दो घायल।

चमोली न्यूज़- उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं अब चमोली जिले से दुखद खबर सामने आ रही है। चमोली जिले में देर रात को शादी समारोह से लौट रही एक बोलेरो वाहन के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए ! वही चमोली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात्रि को कोतवाली चमोली को सूचना मिली की निजमुला रोड पर गाडी गांव से 4 किमी0 आगे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, चले जमकर लाठी-डंडे, 10 महिलाओं सहित 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक चमोली व अन्य पुलिस बल मय आपदा उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो वाहन संख्या UK07TD-1726 (बुलेरो) सड़क से करीब 250 मीटर नीचे खाई में गिरी थी। जिसमें 3 लोग सवार थे। दुर्घटना में 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ यूपी के सीएम योगी के परिजनों से गाली गलौज करना जिला पंचायत सदस्य व कोंग्रेस नेता को पड़ा भारी, हुआ मुकदमा दर्ज

पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा घायलों का रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। घायल व्यक्तियों के द्वारा बताया गया की वे शादी समारोह से वापस आ रहे थे कि तभी ये दुर्घटना हो गई।