उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखे वीडियो के शव को कुतर गए चूहें, सुबह हालत देख दंग रह गए परिजन

पौड़ी न्यूज़– यहाँ सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं का क्या हाल है, इसकी बानगी जिला चिकित्सालय पौड़ी में देखने को मिली। यहां शुक्रवार रात मोर्चरी में रखे गए एक शव को चूहों ने कुतर डाला। घटना को लेकर स्वजन ने आक्रोश जताते हुए कहा विभाग की लापरवाही के चलते यह स्थिति पैदा हुई।

वहीं एसीएमओ पौड़ी डा. रमेश कुंवर का कहना है कि मोर्चरी का डीप फ्रीजर कुछ समय से खराब है, उसे ठीक करवाने के निर्देश दिए गए हैं। मोर्चरी के दरवाजे ढीले  होने के चलते चूहा अंदर चला गया होगा, जिससे यह दुखद घटना सामने आई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ स्मैक खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए तो बड़े भाई ने छोटे भाई को जान से मार डाला, सिर पर बल्ली से किया वार, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लाक स्थित नौगांवखाल में सेवारत ग्राम विकास अधिकारी राहुल उप्रेती  (कोट ब्लाक के ग्राम देवल निवासी) की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। राहुल की पत्नी उन्हें उपचार के लिए सीएचसी नौगांवखाल ले गईं, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लेकिन सीएचसी में मोर्चरी नहीं होने के कारण शव को पौड़ी स्थित जिला चिकित्सालय लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यार्थियों को विज्ञान की बारीकियों से कराया रूबरू

मृतक के स्वजन नितिन उप्रेती ने बताया कि मोर्चरी में डीप फ्रीजर खराब पड़ा था। शव रखने को लेकर कर्मचारियों का व्यवहार भी बहुत ही नकारात्मक रहा और साथ ही मोर्चरी का दरवाजा भी रातभर खुला था। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वनभूलपुरा पुलिस ने शातिर अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी की 12 मोटरसाइकिलों संग 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नितिन ने बताया कि सुबह जब वह मोर्चरी में गए तो शव को चूहों ने कुतरा हुआ था। इस पर उन्होंने चिकित्सकों के सामने नाराजगी भी जताई। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों  को जैसे कोई फर्क ही नहीं पड़ा।