उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां नाबालिग बेटे को स्कूटी देना पिता को पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान, पिता को चुकानी पड़ी मोटी रकम, पढ़े पूरी खबर।

चंपावत न्यूज़- चंपावत जिले में नाबालिग बेटे की गलती एक पिता को बहुत भारी पड़ गई। इस गलती के लिए पिता को मोटी रकम भी चुकानी पड़ी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग को स्कूटी चलाते पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम अपडेट: देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में यलो अलर्ट जारी

इसके बाद बच्चे के पिता का 33,500 का चालान काटा गया। इसके अलावा नशे में टैक्सी चला रहे एक चालक को हिरासत में लेकर वाहन सीज किया गया है। चेकिंग के दौरान 20 लोगों का चालान भी किया गया। यातायात प्रभारी ज्योति प्रकाश ने बताया कि यातायात पुलिस ने खटकना पुल पर चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 20 से अधिक वाहनों का चालान किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंधक हरीश चंद्र आर्य की पुत्री एमबीबीएस में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली मेडिकल छात्रा अदिति चंद्रा को यूपी की राज्यपाल ने किया सम्मानित।

वही टीएसआई ने बताया कि चंपावत मुख्य बाजार निवासी एक नाबालिग स्कूटी लेकर घर से निकला। जिसे खटकना पुल के पास पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसके परिजनों को मौके पर बुलाकर काउंसिलिंग की गई। नाबालिग के वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा 33 हजार 500 रुपये का चालान काटा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- डीएम वंदना सिंह की अध्यक्षता में बिन्दुखत्ता वन अधिकार समिति की हुई बैठक, हुए ये निर्णय