उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहां नाबालिग बेटे को स्कूटी देना पिता को पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान, पिता को चुकानी पड़ी मोटी रकम, पढ़े पूरी खबर।

चंपावत न्यूज़- चंपावत जिले में नाबालिग बेटे की गलती एक पिता को बहुत भारी पड़ गई। इस गलती के लिए पिता को मोटी रकम भी चुकानी पड़ी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग को स्कूटी चलाते पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- तीन लाख कर्मचारियों को मिलेगी बढ़े हुए महंगाई भत्ते की सौगात, सीएम ने दी प्रस्ताव को स्वीकृति

इसके बाद बच्चे के पिता का 33,500 का चालान काटा गया। इसके अलावा नशे में टैक्सी चला रहे एक चालक को हिरासत में लेकर वाहन सीज किया गया है। चेकिंग के दौरान 20 लोगों का चालान भी किया गया। यातायात प्रभारी ज्योति प्रकाश ने बताया कि यातायात पुलिस ने खटकना पुल पर चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 20 से अधिक वाहनों का चालान किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (दुःखद) यहाँ सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

वही टीएसआई ने बताया कि चंपावत मुख्य बाजार निवासी एक नाबालिग स्कूटी लेकर घर से निकला। जिसे खटकना पुल के पास पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसके परिजनों को मौके पर बुलाकर काउंसिलिंग की गई। नाबालिग के वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा 33 हजार 500 रुपये का चालान काटा गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सरकार ने डेंगू की रोकथाम के लिए बनाया नया प्लान, अब एक ही जगह 10 मामले मिलने पर बनेंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन